मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।
भूख लगेगी तो हमसे कहना हमसे कहना हां हमसे कहना, मैं मोदक भोग लगाऊं गजानन बैठे रहियो, मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।
प्यास लगेगी तो हमसे कहना हमसे कहना हां हमसे कहना, मैं झारी भर नीर पिलाऊं गजानन बैठी रहियो, मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।
मन ना लगे तो हमसे कहना हमसे कहना हां हमसे कहना, मैं कीर्तन भजन कराऊं गजानन बैठी रहियो, मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठी रहियो।
@BhajanSangeet
नींद जो आए तो हमसे कहना हमसे कहना हां हमसे कहना, मैं फूलों की सेज बिछाऊं गजानन बैठी रहियो, मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठी रहियो।
गर्मी लगेगी तो हमसे कहना हमसे कहना हां हम से कहना, मैं पंखा कूलर लगाऊं गजानन बैठे रहियो, मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो। मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।